मेले में सरेआम KISS करने लगे जो़ड़े, विधायक जी देख लेने लगे मजे, सामने आईं ये वजह

नई दिल्ली- भारतीय समाज में सार्वजनिक तौर पर किस करना अच्छा नहीं माना जाता है। लेकिन झारखंड के एक आदिवासी गांव के लोगों ने इस नजरिए को गलत साबित करने की दिशा मेंA कदम बढ़ाते हुए चुंबन प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विधायक ने करवा दी प्रतियोगिता-
एक विधायक ने आदिवासी समाज के लोगों के बीच संकोच दूर करने के साथ प्रेम और आधुनिकता को बढ़ावा देने के लिए चुंबन प्रतियोगिता करवा डाली। यह प्रतियोगिता शनिवार रात लिट्टीपाड़ा विधायक साइमन मरांडी के पुश्तैनी गांव तालपहाड़ी में हुआ। इस अनोखी प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा देर तक चुंबन करने वाले तीन जोड़ों को इनाम भी दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिदो-कान्हू मेले में आयोजित यह अनोखी चुंबन प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही। इस इलाके में ऐसी प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई थी जिस वजह से इसे देखने भारी भीड़ उमड़ी। इस प्रतियोगिता में 18 जोड़ों में भाग लिया जिन्होंने हजारों लोगों के सामने निसंकोच होकर किस किया।
इस चुंबन प्रतियोगिता के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक ने कहा, "प्रेम और आधुनिकता को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतियोगिता कराई गई है. आदिवासी समाज के लोग संकोची होते हैं। ऐसे में पति-पत्नी के सार्वजनिक तौर पर चुंबन प्रतियोगिता में भाग लेने से न सिर्फ संकोच दूर होगा, बल्कि आपसी प्रेम भी बढ़ेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "अपने दिल की बात न बता पाने के कारण आदिवासियों में पिछले कुछ वर्षों से पति-पत्नी के बीच झगड़े और तलाक के मामले बढ़े हैं। पढ़े-लिखे न होने के कारण आदिवासी अपने परिवार को सामाजिक ढांचे में ढाल नहीं पाते हैं। इससे उनके व्यवहार और पारिवारिक रिश्ते कमजोर हो जाते हैं. इस तरह की प्रतियोगिता उनके मन के संकोच को दूर करेगी।"
आपको बता दें कि पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा के तालपहाड़ी में आयोजित इस चुंबन प्रतियोगिता में महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के जिलाध्यक्ष श्याम यादव भी मौजूद थे।


भाजपा नेताओं ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
लिट्टीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र के भाजपा युवा नेता सह सीनेट सदस्य साहेब हांसदा ने कहा कि, डुमरिया सिदो-कानू मेला में संताल आदिवासी समाज व संस्कृति को स्थानीय विधायक ने चुंबन प्रतियोगिता आयोजित कर तार-तार कर दिया।

बता दें कि, इस प्रतियोगिता में कुल 18 जोड़ों ने हिस्सा लिया और हजारों लोगों के सामने निःसंकोच होकर लिप लॉक किया। बताया जा रहा है कि, इस तरह कि प्रतियोगिता पहली बार झारखंड में हुई है।