रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में इस तरह आएंगे सवाल, नौकरी चाहिए तो जान लें पैटर्न
लखनऊ. भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी में बंपर वैकेंसी निकाली है। रेलवे में 62,907 पदों पर भर्तियां होनी हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी में 62,907 पदों पर भर्तियां होनी है। नियुक्तियां CPC पे मेट्रिक्स लेवल- 1 के विभिन्न पदों के लिए होनी है। चयनित उम्मीदवारों का पे-स्केल 18,000 रुपये होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना और नेशनल अप्रेंटसशिप सर्टिफिकेट (NAC) होना जरूरी है। इसके साथ ही आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की आयु 18 से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट www.rrbahmedabad.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
ऐसे होगी परीक्षा
इसके लिए दो परीक्षाएं होंगी। पहला - सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और दूसरा - पीईटी (फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट)। बताया जा रहा है कि कंप्यूटराइज्ड परीक्षा अप्रैल-मई माह में आयोजित हो सकती है।
एग्जाम में क्या क्या पूछा जाएगा
सीबीटी पेपर में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस, करंट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। तैयारी के लिए उम्मीदवार पिछले सालों के प्रश्न पत्र, सैंपल पेपर सॉल्व करें।
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 1 घंटे का होगा। पेपर में कुल 75 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। ये क्वालिफाइंग मार्क्स ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत रखे गए हैं। यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। इसमें प्राप्ताकों के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर अगले चरण पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) में भेजेगा। सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
गणित
- नंबर सिस्टम,
- बोडमास (BODMAS),
- दशमलव (Decimals),
- भिन्न (Fractions),
- लघुत्तम, समापर्त्य (एलसीएम),
- महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ),
-अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion),
- प्रतिशत,
- मेन्सुरेशन,
- समय और कार्य,
- समय और दूरी,
- साधार और चक्रवृद्धि ब्याज,
- लाभ और हानि,
- बीजगणित (एलजेब्रा),
- ज्योमेट्री व ट्रिग्नोमेट्री,
- प्रारंभिक सांख्यिकी,
- वर्गमूल,
- आयु की गणना,
- कैलेंडर और घड़ी, नल और टंकी आदि
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
- अनुरूपता (Analogies),
- वर्णानुक्रमनुसार और संख्या श्रंखला ( Alphabetical and Number Series),
- कोडिंग व डिकोडिंग,
- मैथमेटिकल ऑपरेशन,
- रिलेशनशिप,
- सिलोजिज्म,
- जंबलिंग,
- वेन डायग्राम,
- डाटा इंटरप्रिटेशन एंड सफिशिएंसी,
- समानताएं व अंतर,
- एनालिटिकल रीजनिंग,
- क्लासिफिकेशन,
- दिशाएं,
- कथन- तर्क व धारणाएं आदि।
जनरल साइंस
- 10वीं स्तर के कोर्स के फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी
जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर
- सामयिकी पर सामान्य जागरुकता विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी,
- खेलकूद,
- संस्कृति,
- व्यक्ति विशेष,
- अर्थशास्त्र,
- राजनीति व अन्य महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करें।
ऐसे होगी परीक्षा
इसके लिए दो परीक्षाएं होंगी। पहला - सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और दूसरा - पीईटी (फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट)। बताया जा रहा है कि कंप्यूटराइज्ड परीक्षा अप्रैल-मई माह में आयोजित हो सकती है।
एग्जाम में क्या क्या पूछा जाएगा
सीबीटी पेपर में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस, करंट अफेयर से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। तैयारी के लिए उम्मीदवार पिछले सालों के प्रश्न पत्र, सैंपल पेपर सॉल्व करें।
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 1 घंटे का होगा। पेपर में कुल 75 प्रश्न होंगे। उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे। ये क्वालिफाइंग मार्क्स ओबीसी के लिए 30 प्रतिशत, एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत रखे गए हैं। यह परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। इसमें प्राप्ताकों के आधार पर रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर अगले चरण पीईटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा) में भेजेगा। सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
गणित
- नंबर सिस्टम,
- बोडमास (BODMAS),
- दशमलव (Decimals),
- भिन्न (Fractions),
- लघुत्तम, समापर्त्य (एलसीएम),
- महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ),
-अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion),
- प्रतिशत,
- मेन्सुरेशन,
- समय और कार्य,
- समय और दूरी,
- साधार और चक्रवृद्धि ब्याज,
- लाभ और हानि,
- बीजगणित (एलजेब्रा),
- ज्योमेट्री व ट्रिग्नोमेट्री,
- प्रारंभिक सांख्यिकी,
- वर्गमूल,
- आयु की गणना,
- कैलेंडर और घड़ी, नल और टंकी आदि
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
- अनुरूपता (Analogies),
- वर्णानुक्रमनुसार और संख्या श्रंखला ( Alphabetical and Number Series),
- कोडिंग व डिकोडिंग,
- मैथमेटिकल ऑपरेशन,
- रिलेशनशिप,
- सिलोजिज्म,
- जंबलिंग,
- वेन डायग्राम,
- डाटा इंटरप्रिटेशन एंड सफिशिएंसी,
- समानताएं व अंतर,
- एनालिटिकल रीजनिंग,
- क्लासिफिकेशन,
- दिशाएं,
- कथन- तर्क व धारणाएं आदि।
जनरल साइंस
- 10वीं स्तर के कोर्स के फिजिक्स, केमिस्ट्री व बायोलॉजी
जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर
- सामयिकी पर सामान्य जागरुकता विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी,
- खेलकूद,
- संस्कृति,
- व्यक्ति विशेष,
- अर्थशास्त्र,
- राजनीति व अन्य महत्वपूर्ण विषयों का अध्ययन करें।
काल कितने प्रकार के होते हैं : जवाब पढ़कर हंसते हंसते पागल हो जाएंगे
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारे चैनल में जिसका नाम है ब्यूटी मंत्रा। दोस्तों हर दिन हम आपके लिए कुछ नया लेकर आने की कोशिश करते हैं। दोस्तों अगर आप हमसे हमेशा इसी तरह जुड़े रहना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें फॉलो जरूर कर लें।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिखाएंगे कि एक छात्र से जब हिंदी पेपर में यह पूछा गया कि काल कितने प्रकार के होते हैं तो उसने क्या जवाब दिया। इस जवाब को देखकर आप भी हंसते हंसते पागल हो जाएंगे।
Third party image reference
1. डायल कॉल2. रिसीव कॉल
3. मिस कॉल
'सर पास कर देना, मेरी मां नहीं है, मेरे पापा मुझे मार डालेंगे...'
उत्तर प्रदेश में इन दिनों मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की कॉपियों की चेकिंग (मूल्यांकन) हो रही है. इन कॉपियों छात्र-छात्राओं ने प्रश्नों के उत्तर लिखने के साथ कई ऐसी बातें लिखी है जो बेहद चौंकाने वाले हैं. इन कॉपियों में छात्र-छात्राओं की ओर से लिखी गई बातें आज के समाज और परिवार में युवाओं के हालात को भी बयां कर रहे हैं. इन कॉपियों में लिखी गई बातों को हाल ही में नोएडा की छात्रा इकिशा की खुदकुशी की घटना से भी जोड़कर देखा जा सकता है. दरअसल, परीक्षा की कॉपी में छात्र-छात्राओं की ओर से लिखी गई बातें बयां कर रही हैं कि उनके अंदर परीक्षा को लेकर कितना दबाव है.
इस लड़के ने अपने प्यार का इजहार कॉपी में ही कर दिया| टीचर को कारण ओर बता रहा है, इसने मुझे पढाई से दूर कर दिया|
इस लड़के ने अपने प्यार का इजहार कॉपी में ही कर दिया| टीचर को कारण ओर बता रहा है, इसने मुझे पढाई से दूर कर दिया|
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
Inesun Outdoor 2MP/5MP Vandal Dome IP Security Camera Pan Tilt 4X Optical Zoom PTZ Camera Mini IP66 Waterproof Outdoor Camera IK...
-
Punjab PSC recruitment 2017 notification 45 Assistant District Attorney posts Government Organization : Punjab Public service com...
-
more update coming some........ this book download now click here writing & sapling improve books Free downlo...
-
Inesun Outdoor 2MP/5MP Vandal Dome IP Security Camera Pan Tilt 4X Optical Zoom PTZ Camera Mini IP66 Waterproof Outdoor Camera IK...