'सर पास कर देना, मेरी मां नहीं है, मेरे पापा मुझे मार डालेंगे...'

उत्तर प्रदेश में इन दिनों मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की कॉपियों की चेकिंग (मूल्यांकन) हो रही है. इन कॉपियों छात्र-छात्राओं ने प्रश्नों के उत्तर लिखने के साथ कई ऐसी बातें लिखी है जो बेहद चौंकाने वाले हैं. इन कॉपियों में छात्र-छात्राओं की ओर से लिखी गई बातें आज के समाज और परिवार में युवाओं के हालात को भी बयां कर रहे हैं. इन कॉपियों में लिखी गई बातों को हाल ही में नोएडा की छात्रा इकिशा की खुदकुशी की घटना से भी जोड़कर देखा जा सकता है. दरअसल, परीक्षा की कॉपी में छात्र-छात्राओं की ओर से लिखी गई बातें बयां कर रही हैं कि उनके अंदर परीक्षा को लेकर कितना दबाव है.

इस लड़के ने अपने प्यार का इजहार कॉपी में ही कर दिया| टीचर को कारण ओर बता रहा है, इसने मुझे पढाई से दूर कर दिया|