टेक मीडिया से मिली एक खबर के मुताबिक एक नया सिम कार्ड लॉन्च हो रहा है यह सिम जिओ के साथ सख्त मुकाबला करेगा और देखने वाली बात है यह सिम जिओ के सामने कितना सफल हो सकता है।
हम सब जानते हैं जिओ के लॉन्च होने के बाद हम सब को 4 जी की सस्ती से सस्ती सेवा का आनंद मिल रहा है जिओ के लॉन्च होने के बाद दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपनी 4 जी सेवाओं के दाम कम कर दिये हैं।
यहां तक हमारा मानना है अब जिओ के उपभोक्ताओं की संख्या बहुत ज्यादा हो गयी है जिसके कारण जिओ अपने उपभोगताओं को अच्छी तरह से 4 जी सर्विस नही दे पा रहा है जिसके चलते ग्राहकों को काम इंटरनेट स्पीड व्यस्त नेटवर्क जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में एक टेलीकॉम कंपनी अपना नया सिम लॉन्च करने का दावा कर रही है जो जिओ से अच्छी सर्विस देने का वादा भी कर रही है।
यह नई कंपनी मोबल नाम से लॉन्च हो रही है इस कंपनी के सिम कार्ड को एक साथ सभी देशों में लॉन्च करने का दावा किया जा रहा है और इस नई सिम की खास बात यह है कि ये सिम सभी नेटवर्क पर काम करेगी आपके नजदीक या आसपास जिस कंपनी का भी टावर है यह उसी टावर से नेटवर्क ले लेगी और पहले एक साल तक कालिंग और इंटरनेट फ्री मिल सकता है।
क्या आपको जिओ 4 जी सर्विस अच्छे से मिल रही है क्या आपको लगता है ग्राहकों की संख्या ज्यादा होने के कारण जिओ की इंटरनेट स्पीड कम हो गई है,