ਬਾਬਾ ਗੰਗਾ ਰਾਮ ਜੀ ਦੀ 87ਵੀ ਬਰਸੀ ਧੂਮ ਧਾਮ ਨਾਲ ਮਨਾਈ ਗਈ video ਵੇਖੋ in Gidderbaha 2018
Baba Ganga ram ji de 87barshi at gidderbaha
23 may 2018
top 10 business ideas 2018
Business ideas
Nowadays very famous YouTube Crater business easy start this work at home not need go other side You will own your bossthere will be no time limit as well
How to star
1 maker Videos fantastic topic
2 choose the better keyword
3 create you YouTube Account
4 and upload you Videos everyday
5 Some month after Apply you Adsense Account
6 Few day after YouTube will Check your video
Finally approved your Adsense
your video will now run on the Ad. you can make money easy way
200 billion audience daily watching Yotube Videos
my opinion that is great business ideas
Bulid Your Youtube career
Best Business ideas android app developer business
21 Century billions people using android mobile deviceBillions of people are al
सोमवार की सुबह इन राशियों के लिए लाएगी खुशियां ही खुशियां, टल जाएंगे सारे संकट
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार की सुबह को इन राशि के लोगों की किस्मत चमकने वाली हैं। इसके साथ ही नौकरी में तरक्की होने के आसार बन रहे हैं और कार्यस्थल पर मान सम्मान में वृद्धि होगी। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो आपके व्यापार का विस्तार होगा और आपको अपने व्यापार मे लाभ होगा। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आसपास के लोग आपसे प्रभावित होंगे। स्वास्थ्य आपका ठीक रहेगा और रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे।
इन राशि वाले लोगों को आथिर्क धन लाभ होने वाला है हलाकि की इस समय उन्हें स्वास्थ संबधी कुछ परेशानिया हो सकती है। लेकिन इस समय इन राशि वालों का नौकरी में प्रमोशन का भी योग है इसके अलावा शेयर बाज़ार में भी इन्हें लाभ हो सकता है आपका अपने पत्नी के प्रति प्रेम बढेगा। अध्यात्म के प्रति रूचि बढेगी।
इन राशि वाले लोगों को आथिर्क धन लाभ होने वाला है हलाकि की इस समय उन्हें स्वास्थ संबधी कुछ परेशानिया हो सकती है। लेकिन इस समय इन राशि वालों का नौकरी में प्रमोशन का भी योग है इसके अलावा शेयर बाज़ार में भी इन्हें लाभ हो सकता है आपका अपने पत्नी के प्रति प्रेम बढेगा। अध्यात्म के प्रति रूचि बढेगी।
इन राशि वाले लोगों को आथिर्क धन लाभ होने वाला है हलाकि की इस समय उन्हें स्वास्थ संबधी कुछ परेशानिया हो सकती है। लेकिन इस समय इन राशि वालों का नौकरी में प्रमोशन का भी योग है इसके अलावा शेयर बाज़ार में भी इन्हें लाभ हो सकता है आपका अपने पत्नी के प्रति प्रेम बढेगा। अध्यात्म के प्रति रूचि बढेगी।
इन राशि वाले लोगों को आथिर्क धन लाभ होने वाला है हलाकि की इस समय उन्हें स्वास्थ संबधी कुछ परेशानिया हो सकती है। लेकिन इस समय इन राशि वालों का नौकरी में प्रमोशन का भी योग है इसके अलावा शेयर बाज़ार में भी इन्हें लाभ हो सकता है आपका अपने पत्नी के प्रति प्रेम बढेगा। अध्यात्म के प्रति रूचि बढेगी।
6 मई राशिफल : जानिए कैसा होगा आज आपका दिन
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
आज मनोरंजन में समय निकल सकता है। आपका आकर्षण भी ज्यादा रहेगा। कुछ बहुत जरूरी काम भी पूरे हो सकते हैं। लोगों से बातचीत में आपको कुछ नई बातें पता चल सकती हैं। आज ध्यान से वाहन चलाएँ, ख़ास तौर पर तेज़ मोड़ों और चौराहों पर।वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। सर्दी, कफ, बुखार आ सकता है, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। धर्म का काम करने में धन खर्च होने की स्थिति होगी।मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
किसी भी कार्य को अविचारितापूर्वक न करने की गणेशजी सलाह देते हैं। आप के स्वजनों के साथ हुई भेंट से आनंद मिलेगा। उनसे प्रेमपूर्ण सम्बंधों से आप के आनंद में वृद्धि होगी। प्रतिस्पर्धीयों के सामने मनोबलपूर्वक टिके रहिएगा।कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
आज आपको पूरी तरह से स्थिर होकर काम करने की गणेशजी सलाह देते हैं। ऐसा नहीं होने पर अच्छे अवसर भी हाथ से जा सकते हैं। आज जिद करने के बजाय समाधानकारी रहें तो बेहतर होगा। यात्रा का आयोजन सफल नहीं होगा।सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
आज आप शारीरिक तथा मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे ऐसा गणेशजी कहते हैं। किसी नए कार्य की शुरुआत न करें, ऐसी सलाह गणेशजी देते हैं। खान-पान में विशेष ध्यान रखें, स्वास्थ्य बिगड़ने की पूरी संभावना है।कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
संयम को आज के दिन का मंत्र बनाने की गणेशजी सलाह देते हैं क्योंकि स्वभाव की उग्रता किसी के साथ मनमुटाव करा सकती है। हितशत्रु विघ्न उपस्थित कर सकते हैं। सचेत रहें। नए कार्य की शुरुआत स्थगित रखें।तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
आज आप चतुरता से उलझे हुए मामले सुलझा सकते हैं। इससे आपके बहुत से काम पूरे हो सकते हैं। आपके लिए दिन शुभ है। भरोसा रखें कि धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य रहेगा। आज आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है,वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
आज ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
आज अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है।मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
आज एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने प्रिय के साथ आज अच्छी तरह बर्ताव करें। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे। आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
क्रोध को वश में रखकर स्वभाव को मृदु बनाए रखने की गणेशजी आप को सलाह देते हैं। वाणी पर संयम रखने से वातावरण को शांत रखने में आप सफल हो सकते हैं। कायदे से जुड़ी बातों और निर्णयों को सोच-समझकर कीजिएगा।मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
आज भविष्य की योजना बनाएं। पत्नी और बच्चों के साथ बातचीत करें और उनसे राय भी लें। किसी नए रिश्ते की बात हो सकती है। आप शादीशुदा हैं तो लव लाइफ अच्छी रहेगी। आज शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा।शनिवार राशिफल, जानिए क्या लिखा है आपकी राशि में आज के दिन
नमस्कार आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है अजब गजब ज्ञान चैनल में, जैसा की आप सभी को पता है राशियों का हमारे जीवन में बहुत ज्यादा प्रभाव रहता है, अगर हमारे ग्रहों में परिवर्तन होता है उसका बदलाव हमारे जीवन में इस पोस्ट के माध्यम से हम बात करने वाले हैं, इसके बारे में जानते हैं कैसा रहेगा आपके लिए यह दिन
मेष मिथुन तुला कुंभ राशि:आप 4 लोगों के लिए आज का दिन समस्याओं से भरा रह सकता है इसलिए आपको संयम से काम लेना है किसी विशेष कार्य को लेकर मन में तनाव रहेगा चिंता रहेगी लेकिन साथ ही आर्थिक क्षेत्र में आप कोई नई योजना पर काम कर सकते हैं, जिसका आपको लाभ भी मिलेगा, मन की महत्वकांक्षाओं पर नियंत्रण रखें उनके पीछे भागना आपके लिए समय की बर्बादी है, प्रतिद्वंदियों के द्वारा गलत आरोप लगाए जा सकते हैं जिसके कारण समाज में आप के मान सम्मान को ठेस पहुंच सकती है आपको पुरानी बातें भूल कर नहीं दिशाओं की ओर बढ़ना हैI
वृषभ सिंह धनु मीन राशि:सामाजिक कामकाजों में सितारे आपके अनुकूल रहेंगे पूजा पाठ में आपका मन अधिक लगेगा धन प्राप्ति के सुगम स्रोत आपके लिए आज बन सकते हैं, जीवनसाथी का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा व्यवसाय के नजरिए से यह दिन आपके लिए ठीक ठाक रहने वाला है मन में किसी के प्रति दूर ना रखें भूमि संपत्ति में किया गया निवेश आपको लाभ देगा, आप यात्रा कर रहे हैं तो यह बहुत ही मनोरंजक रहने वाली है स्वादिष्ट भोजन का आज आप आनंद ले सकते हैं संवेदनशील मामला आज दूर ही रहना आपके हित में होगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें कोई रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता हैI
कर्क कन्या वृश्चिक मकर राशि:कोई योजना आपकी सफल हो सकती है जिस पर आप बहुत पहले से कार्य कर रहे हैं और इसी के कारण आपके मन में आज उत्साह के साथ बना रहेगा, खुद पर आकर आत्मनिर्भरता बढ़ेगी मेहनत की परिणाम स्वरुप फल मिलने के आसार आज पुरे नजर आ रहे हैं, संतानों के आध्यात्मिक जीवन को लेकर चिंता रह सकती है व्यापार में आगे के लिए योजनाएं बनाए, क्योंकि इससे व्यवसाय में विस्तार जरूर होगा, वाहन चलाने के मामले में सावधानी बरतें बुरी संगति से दूर रहना हैI
मेष मिथुन तुला कुंभ राशि:आप 4 लोगों के लिए आज का दिन समस्याओं से भरा रह सकता है इसलिए आपको संयम से काम लेना है किसी विशेष कार्य को लेकर मन में तनाव रहेगा चिंता रहेगी लेकिन साथ ही आर्थिक क्षेत्र में आप कोई नई योजना पर काम कर सकते हैं, जिसका आपको लाभ भी मिलेगा, मन की महत्वकांक्षाओं पर नियंत्रण रखें उनके पीछे भागना आपके लिए समय की बर्बादी है, प्रतिद्वंदियों के द्वारा गलत आरोप लगाए जा सकते हैं जिसके कारण समाज में आप के मान सम्मान को ठेस पहुंच सकती है आपको पुरानी बातें भूल कर नहीं दिशाओं की ओर बढ़ना हैI
वृषभ सिंह धनु मीन राशि:सामाजिक कामकाजों में सितारे आपके अनुकूल रहेंगे पूजा पाठ में आपका मन अधिक लगेगा धन प्राप्ति के सुगम स्रोत आपके लिए आज बन सकते हैं, जीवनसाथी का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा व्यवसाय के नजरिए से यह दिन आपके लिए ठीक ठाक रहने वाला है मन में किसी के प्रति दूर ना रखें भूमि संपत्ति में किया गया निवेश आपको लाभ देगा, आप यात्रा कर रहे हैं तो यह बहुत ही मनोरंजक रहने वाली है स्वादिष्ट भोजन का आज आप आनंद ले सकते हैं संवेदनशील मामला आज दूर ही रहना आपके हित में होगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें कोई रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता हैI
कर्क कन्या वृश्चिक मकर राशि:कोई योजना आपकी सफल हो सकती है जिस पर आप बहुत पहले से कार्य कर रहे हैं और इसी के कारण आपके मन में आज उत्साह के साथ बना रहेगा, खुद पर आकर आत्मनिर्भरता बढ़ेगी मेहनत की परिणाम स्वरुप फल मिलने के आसार आज पुरे नजर आ रहे हैं, संतानों के आध्यात्मिक जीवन को लेकर चिंता रह सकती है व्यापार में आगे के लिए योजनाएं बनाए, क्योंकि इससे व्यवसाय में विस्तार जरूर होगा, वाहन चलाने के मामले में सावधानी बरतें बुरी संगति से दूर रहना हैI
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
Inesun Outdoor 2MP/5MP Vandal Dome IP Security Camera Pan Tilt 4X Optical Zoom PTZ Camera Mini IP66 Waterproof Outdoor Camera IK...
-
Punjab PSC recruitment 2017 notification 45 Assistant District Attorney posts Government Organization : Punjab Public service com...
-
more update coming some........ this book download now click here writing & sapling improve books Free downlo...
-
Inesun Outdoor 2MP/5MP Vandal Dome IP Security Camera Pan Tilt 4X Optical Zoom PTZ Camera Mini IP66 Waterproof Outdoor Camera IK...